अच्छी और प्रेरक फिल्में बनाई जाएं
साहित्यकार तेजपालसिंह धामा ने कहा कि अच्छी और प्रेरक फिल्में बनाई जानी चाहिए। तेजपाल सिंह धामा फिल्म लेखन एवं नाट्य मंचन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। जायसी के पदमावत के अलावा इनके उपन्यास अग्नि की लपटो के आधार पर ही भंसाली ने अपनी विवादित फिल्म पदमावत् का निर्माण किया है।तेजपाल सिंह धामा ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता के तौर पर अपनी पहली फिल्म एक पीड़िता प्रज्ञा आर्य के जीवन पर आधारित घर चलो ना पापा का निर्माण किया। जो 25 दिसंबर 2020 को रिलीज की गई। धामा ने दूसरी फिल्म पंडित रामप्रसाद बिस्मिल : सन आफ आर्यवर्त’ का निर्माण किया। इस फिल्म में रामप्रसाद बिस्मिल का किरदार आयुष्य शर्मा ने निभाया है, जबकि बिस्मिल के मित्र अशफाक उल्ला का किरदार कपिल दांगी[59] ने अदा किया है। चंद्रशेखर आजाद का किरदार छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने अदा किया है।